आकाशदीप ने विराट के बैट से 2 छक्के लगाए:रोहित का फ्लाइंग कैच, रनआउट होने से बचे कोहली, पंत ने गले लगाया; मोमेंट्स

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टेस्ट के चौथे दिन अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। बारिश के कारण 3 दिन में 35 ओवर का ही खेल ही हो सका था। चौथे दिन बांग्लादेश ने 233 रन बनाए, जिसके बाद भारत ने 34.4 ओवर में ही 285 रन बनाकर पारी डिक्लेयर कर दी। फिर बांग्लादेश के दूसरी पारी में 2 विकेट भी झटक लिए। चौथे दिन विराट कोहली रनआउट होने से बचे तो पंत पर भड़क गए। इसके बाद पंत ने उन्हें गले लगाया। रोहित शर्मा ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा। वहीं आकाशदीप ने विराट के बैट से शाकिब अल हसन की बॉल पर लगातार 2 छक्के लगाए। कानपुर टेस्ट में चौथे दिन के टॉप मोमेंट्स… 1. DRS में बचे मोमिनुल हक 46वें ओवर में मोहम्मद सिराज की पहली बॉल पर मोमिनुल हक को अंपायर ने कैच आउट दे दिया। बैक ऑफ लेंथ बॉल पर मोमिनुल ने डिफेंस करने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनसे लगकर शॉर्ट लेग पर खड़े यशस्वी जायसवाल के हाथों में चली गई। भारत ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। मोमिनुल ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल मोमिनुल के पैड्स पर लगी थी। इसलिए अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। 2. रोहित ने एक हाथ से फ्लाइंग कैच पकड़ा बांग्लादेशी पारी के 50वें ओवर में उनका पांचवां विकेट गिरा। रोहित शर्मा ने मिड-ऑफ पर हवा में जंप कर एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। सिराज ने ओवर की चौथी बॉल गुड लेंथ पर फेंकी, लिटन आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने गए। लेकिन मिड-ऑफ पर रोहित ने हवा में जंप कर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। 3. सिराज ने पकड़ा बेहतरीन हाई कैच रविचंद्रन अश्विन ने अपने पहले ही ओवर में बांग्लादेश को झटका दे दिया। पारी के 56वें ओवर में उन्होंने शाकिब अल हसन को मोहम्मद सिराज के हाथों कैच कराया। शाकिब 9 रन बनाकर आउट हुए। अश्विन की बॉल पर शाकिब ने स्टेप आउट किया और शॉट खेला। सिराज मिड-ऑफ पर खड़े थे और गेंद आसमान में काफी ऊपर चली गई। सिराज ने बॉल को अच्छे से जज किया और पीछे की दौड़ते हुए जंप कर बाएं हाथ से ही बेहतरीन कैच पकड़ लिया। शाकिब ने 9 रन बनाए। 4. मोमिनुल को 2 ओवर में 2 जीवनदान सेंचुरी पूरी करने से पहले मोमिनुल हक को 94 और 95 रन के स्कोर दो जीवनदान मिले। 64वें ओवर में अश्विन की गुड लेंथ बॉल पर मोमिनुल ने कट किया, बॉल पंत की ओर गई, लेकिन वह कैच नहीं पकड़ सके। अगले ओवर में फिर विराट कोहली ने सिराज की बॉल पर स्लिप में कैच छोड़ दिया। 5. बुमराह ने मेहदी को सेंड ऑफ दिया 70वें ओवर में जसप्रीत बुमराह मेहदी हसन मिराज के खिलाफ बॉलिंग कर रहे थे। ओवर की पहली और दूसरी बॉल पर मेहदी ने दो चौके लगाए। बुमराह ने तीसरी बॉल पर उन्हें स्लिप में कैच कराया और पवेलियन भेज दिया। बुमराह ने फिर ताली बजा कर मेहदी को पवेलियन का रास्ता दिखाया। उन्होंने 20 रन की पारी खेली। 6. रोहित ने 2 छक्के लगाकर की शुरुआत बांग्लादेश को 233 रन पर समेटने के बाद भारत को यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ने तेज शुरुआत दिलाई। यशस्वी ने हसन महमूद के खिलाफ पहले ओवर में 3 चौके लगाए। रोहित ने फिर खालेद अहमद के खिलाफ दूसरे ओवर की शुरुआती 2 गेंदों पर 2 छक्के लगा दिए। इस ओवर में 17 रन बने। 7. DRS में बचे रोहित, अगली बॉल पर बोल्ड रोहित शर्मा को तीसरे ही ओवर में जीवनदान मिल गया। हसन महमूद की पहली बॉल पर वह कॉट बिहाइंड हुए, लेकिन बांग्लादेश ने अपील नहीं की और रोहित बचे रहे। रोहित ने अगली ही बॉल पर सिक्स लगा दिया। फिर चौथे ओवर में मेहदी हसन मिराज ने चौथी बॉल पर रोहित को LBW कर दिया। रोहित ने रिव्यू लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल स्टंप्स को मिस करते हुए जा रही थी। इसलिए रोहित नॉटआउट रहे, लेकिन अगली ही गेंद पर मेहदी ने उन्हें बोल्ड कर दिया। रोहित ने 11 बॉल पर 23 रन बनाए। 8. DRS लेने के कारण बचे ऋषभ पंत 16वें ओवर में ऋषभ पंत को शाकिब की बॉल पर कॉट बिहाइंड दिया गया। पंत ने तुरंत रिव्यू ले लिया, रिप्ले में दिखा कि बॉल पंत के बैट से लगी ही नहीं थी। फील्ड अंपायर ने अपना फैसला बदला और पंत नॉटआउट रहे। पंत फिर 9 रन बनाकर ही आउट भी हो गए। 9. रनआउट होने से बचे कोहली, पंत पर भड़के 19वें ओवर में विराट कोहली रनआउट होने से बचे। खालेद अहमद के खिलाफ पहली ही बॉल पर इनसाइड एज लगने के बाद विराट रन दौड़ने के लिए आगे आए। नॉन स्ट्राइकर एंड पर पंत ने भी रन लेना शुरू किया, लेकिन वह बीच में ही रुक गए। इतने में खालेद ने बॉल उठा ली और स्टंप्स की ओर थ्रो कर दिया। खालेद का थ्रो स्टंप्स पर नहीं लगा और कोहली अपनी क्रीज में वापस आ गए। वह फिर पंत पर भड़के, लेकिन ऋषभ ने कोहली को गले लगाकर माफी मांग ली। 10. कोहली को लिटन ने दिया जीवनदान 25वें ओवर में विराट ने तैजुल इस्लाम के खिलाफ आगे बढ़कर सिक्स लगाया। अगली ही बॉल पर उन्हें जीवनदान मिल गया। वह अगली बॉल पर भी आगे बढ़कर शॉट खेलने गए, लेकिन बॉल विकेटकीपर लिटन दास के हाथों में चली गई। हालांकि, वह स्टंपिंग नहीं कर सके और कोहली बच गए। 11. कोहली के बैट से आकाश दीप ने लगाए 2 सिक्स भारत का 7वां विकेट गिरने के बाद आकाश दीप बैटिंग करने आए। वह पिछले मैच में बगैर स्पॉन्सर वाला बैट लेकर खेले थे, लेकिन कानपुर में वह कोहली के MRF स्पॉन्सर वाला बैट लेकर बैटिंग करने उतरे। वह शाकिब के खिलाफ पहली गेंद पर सिक्स नहीं लगा सके, लेकिन अगली 2 गेंदों पर उन्होंने 2 छक्के लगा दिए। उन्होंने 5 बॉल पर 12 रन बनाए। ये खबरें भी पढ़ें… ड्रॉ टेस्ट मैच को भारत ने जीत की ओर मोड़ा
टीम इंडिया ने बारिश के कारण ड्रॉ की ओर बढ़ रहे कानपुर टेस्ट में रोमांच भर दिया है। मैच के चौथे दिन भारत ने बांग्लादेश की पहली पारी को 233 रन पर समेटा। इसके बाद टी-20 अंदाज में बैटिंग करते हुए सिर्फ 34.4 ओवर में 9 विकेट पर 285 रन बना लिए। पढ़ें पूरी खबर… विराट ने सबसे तेज 27 हजार रन बनाए
भारत ने टेस्ट इतिहास में सबसे तेजी से 50 और 100 रन के बाद 150, 200 और 250 रन का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। टीम से रवींद्र जडेजा ने 300 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए। पढ़ें पूरी खबर…

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*