कावासाकी निंजा 1100SX लॉन्च, कीमत ₹13.49 लाख:स्पोर्ट्स टूरर बाइक में थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर

टू-व्हीलर मेकर कंपनी कावासाकी इंडिया ने आज (18 दिसंबर) अपनी स्पोर्ट्स बाइक कावासाकी निंजा 1100SX का 2025 मॉडल भारत में लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस स्पोर्ट्स टूरर बाइक को अपडेटेड पावरट्रेन के साथ नए फीचर्स के साथ पेश किया है। इसमें थ्री-लेवल ट्रैक्शन कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं। इसकी शुरुआती कीमत 13,49,000 रुपए (एक्स-शोरूम) है। इसे मार्च 2024 में डिस्कंटीन्यू कर दी गई निंजा 1000SX की जगह उतारा गया है, जिसकी कीमत 12.19 लाख रुपए थी। बाइक के लिए बुकिंग पहले ही शुरू हो चुकी है और डिलीवरी इस महीने के अंत तक शुरू हो सकती है। कावासाकी निंजा 1100SX का इंडियन टू-व्हीलर मार्केट में कोई सीधा कॉम्पिटिटर नहीं है, लेकिन कीमत के आधार पर ये डुकाटी सुपरस्पोर्ट 950, सुजुकी कटाना और BMW F900 XR जैसी स्पोर्ट्स बाइक्स को टक्कर देती है। बाइक मेटैलिक मैट ग्राफीन स्टील ग्रे/मेटालिक डियाब्लो ब्लैक कलर स्कीम में अवेलेबल है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*