फेक न्यूज एक्सपोज:क्या अब बीकानेर में हुआ रेल हादसा ? जानिए क्या है वायरल वीडियो का सच

क्या देश में फिर एक रेल हादसा हुआ है ? दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें दावा किया जा रहा है कि बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन एक दूसरे से टकरा गई हैं। वेरिफाइड एक्स यूजर योगेश मीणा वायरल दावे से जुड़ा ट्वीट करते हुए लिखते हैं- बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ीं। बचाव कार्य जारी!! इस देश के वो अभागे लोग जो जानते तक नहीं कि वो जिन्दगी के आखिरी सफर पर निकले हैं !! और हमारे रील मंत्री प्रधानमंत्री दो राज्यों के चुनावों में व्यस्त हैं। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: उमा शंकर पटेल नामक एक्स यूजर अपने ट्वीट में लिखते हैं- बीकानेर के लालगढ़ स्टेशन के पास दो ट्रेन आपस में भिड़ीं, बचाव कार्य शुरू हो गया है और हमारे मुख्यमंत्री यह कहते हुए निकल जाते हैं कि एक्सीडेंट होना आम बात है और जो गरीब यात्री हैं उनकी मौत पर रील बनाकर मजाक बनाकर निकल जाते हैं। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: वहीं, वेरिफाइड एक्स यूजर जितेंद्र कुमार ने लिखा-बीकानेर लालगढ़ रेलवे स्टेशन के पास दो ट्रेन भिड़ीं, बचाव कार्य जारी! हे ईश्वर क्या हो गया है देश की रेलवे को, कहीं रील मंत्री भी पनौती तो नहीं, एक बार हटा के देख लो यारों (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? पड़ताल के दौरान हमें ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें बताया गया हो कि बीकानेर में रेल हादसा हुआ है। जांच के दौरान हमें डीडी न्यूज राजस्थान का एक ट्वीट मिला। 15 नवंबर के इस ट्वीट में बताया गया था कि बीकनर के लालगढ़ रेलवे यार्ड में ट्रेन हादसों की गंभीरता को देखते हुए मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया था। यह वीडियो इस ड्रिल के दौरान का ही था। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: वहीं, इस मॉक ड्रिल को लेकर नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे ने भी ट्वीट किया। अपने ट्वीट में रेलवे ने लिखा- बीकानेर मंडल पर रेलवे, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ तथा अन्य एजेंसियो द्वारा, लालगढ़ स्टेशन यार्ड में किया गया आपदा प्रबंधन का संयुक्त अभ्यास। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*