फेक न्यूज एक्सपोज:क्या झारखंड के CM हेमंत सोरेन ने चुनावी घोषणा में कहा – राज्य में मुफ्त मिलेगा कफन ? जानिए वायरल वीडियो का सच

झारखंड में प्रथम चरण के लिए चुनाव प्रचार सोमवार की शाम पांच बजे थम गया। अब डोर टू डोर कैंपेनिंग होगी। प्रथम चरण में 43 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 13 नवंबर को होने वाले मतदान में कुल 683 प्रत्याशी मैदान में हैं। पेशे से पत्रकार संतोष सिंह अपने ट्वीट में लिखते हैं- झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्माण लिया है कि राज्य में किसी को भी कफन खरीदने की जरूरत नहीं है। सभी लोगों को मुफ्त कफन दिया जाएगा। वाह रे मुख्यमंत्री जी। नए नए फ्रीबीज घोषणा की दौड़ मे आगे रहने के चक्कर मे, इस घोषणा का भावार्थ जानने की भी कोशिश नहीं की…(अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: दिलीप कुमार सिंह नाम के एक्स यूजर ने भी हेमंत सोरेन का वीडियो इसी दावे के साथ ट्वीट किया है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं पत्रकार रितेश कश्यप ने 15 सेकंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा- राज्य में किसी को कफन खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सभी को कफन मुफ्त दिया जाएगा : हेमंत सोरेन। जब किसी युवा को नौकरी ना दे सको, घुसपैठियों से अपने लोगों को बचा ना सको, सारे वादे धरे के धरे रह जाएं, तो ये घोषणा करनी ही पड़ेगी ना ! (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, वेरिफाइड एक्स यूजर हिमानी जत्वा ने लिखा-झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है लेकिन, मुफ्त में कफ़न देने की बात जरूर कर रही है। शर्त है कि कफन लेने के लिए आपका मरना अनिवार्य है। सिर्फ झारखंड में नहीं बल्कि पूरे देश में INDIA गठबंधन के नेताओं का यही हाल है। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल वीडियो का सच्चाई वायरल वीडियो की जांच के दौरान सामने आया कि यह वीडियो हाल फिलहाल का नहीं बल्कि साल 2021 में फैले कोरोना संक्रमण के दौरान का था। जांच के दौरान हमें Live Hindustan का एक आर्टिकल मिला। इस आर्टिकल में बताया गया था कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान मरने वालों के लिए झारखंड सरकार ने मुफ्त कफन मुहैया करवाने की घोषणा की थी। 25 मई 2021 के इस आर्टिकल में यह भी बताया गया था कि राज्य सरकार की इस घोषणा के बाद विपक्षी पार्टी भाजपा ने सरकार के इस फैसले पर सवाल उठाए थे। (आर्टिकल का अर्काइव लिंक) देखें आर्टिकल का स्क्रीनशॉट : हमें Zee News के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर इस मामले से जुड़ा वीडियो मिला। 25 मई 2021 को जारी किए गए इस वीडियो को आप नीचे देख सकते हैं। वीडियो में बताया गया कि कोरोना के दौरान हो रहीं मौतों के बाद झारखंड सरकार द्वारा लाई गई ‘मुफ्त कफन योजना’ को राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने आड़े हाथों लिया है। देखें वीडियो: फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*