झारखंड विधानसभा चुनाव के आखिरी और सेकेंड फेज में आज 12 जिलों की 38 सीटों पर वोटिंग जारी है। यह शाम 5 बजे तक चलेगी। इस बीच सोशल मीडिया पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी का एक वीडियो वायरल हो रहा है। कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने बाबूलाल मरांडी का यह वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- एक धमाकेदार खुलासा भाजपा अध्यक्ष का ! बाबूलाल मरांडी कह रहे हैं मोदी जी को वोट कौन देगा? (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट : हमें वायरल दावे से जुड़ा दूसरा ट्वीट संदीप यादव नामक एक्स यूजर का मिला। इस ट्वीट में लिखा था- झारखंड के पहले CM बाबूलाल मरांडी जी, जो कभी सच बोला करते थे और जनता के मुद्दों की बात किया करते थे सुनिए उनके बेबाक बोल ! (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: वहीं, सुरेन्द्र यादव नामक वेरिफाइड एक्स यूजर ने लिखा – Big Breaking झारखंड बीजेपी अध्यक्ष, पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने मोदी जी को लेकर बहुत बड़ा खुलासा किया है। (अर्काइव लिंक) देखें ट्वीट: क्या है वायरल दावे का सच ? क्या झारखंड भाजपा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री मोदी की आलोचना की है ? हमने इस मामले से जुड़ी खबर को गूगल पर सर्च किया लेकिन ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली। इसके बाद हमने बाबूलाल मरांडी के बयान से जुड़ी जानकारी को गूगल पर सर्च किया। पड़ताल में सामने आया कि बाबूलाल मरांडी का यह बयान अभी का नहीं बल्कि साल 2018 का है। जांच के दौरान हमें Naxatra News Hindi के एडिटर अशोक गोपे की एक फेसबुक पोस्ट मिली। 14 दिसंबर 2018 को की गई इस पोस्ट का कैप्शन था – बीजेपी को वोट देने वाले समाज के घटिया लोग ….बाबूलाल मरांडी। देखें फेसबुक पोस्ट : दरअसल, साल 2018 में बाबूलाल मरांडी झारखंड विकास मोर्चा नामक पार्टी के अध्यक्ष थे और विपक्ष में थे। मरांडी का यह बयान उसी दौरान का है। बाबूलाल मरांडी का राजनीतिक सफर फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050
Leave a Reply