बुधवार यानी 6 नवंबर को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों में डोनाल्ड ट्रम्प ने जीत हासिल की। अब सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में देखा जा सकता है कि व्हाइट हाउस में ट्रम्प के साथ एक पंडित खड़े हैं। इस फोटो को शेयर कर दावा किया जा रहा है कि डोनाल्ड ट्रम्प ने पंडित हरीश ब्रह्मभट्ट को व्हाइट हाउस में वैदिक मंत्र का पाठ करने के लिए बुलाया है। इस फोटो को X पर कई वेरिफाइड और नॉन वेरिफाइड यूजर ने शेयर किया। (अर्काइव) वायरल फोटो का सच… वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे गूगल पर रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह फोटो जानकारी के साथ फोटो स्टॉक वेबसाइट www.alamy.com पर मिली। वेबसाइट के मुताबिक, 7 मई 2020 की यह फोटो व्हाइट हाउस की है। जब नेशनल डे ऑफ प्रेयर सर्विस (राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस) के मौके पर श्री स्वामी नारायण मंदिर के पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट को प्रार्थना करने के लिए बुलाया गया था।
पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें ट्रम्प सरकार की अर्काइव वेबसाइट पर पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट की पूरी स्पीच मिली। वेबसाइट का लिंक…. पुजारी हरीश ब्रह्मभट्ट ने 7 मई 2020 को राष्ट्रीय प्रार्थना दिवस के मौके पर राष्ट्रीय डोनाल्ड ट्रम्प को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपनी स्पीच में कहा कि कोविड-19, सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के इस कठिन समय में लोग चिंतित और अशांत हैं। शांति पाठ एक सुंदर हिंदू प्रार्थना है। यह प्रार्थना सांसारिक धन, सफलता, प्रसिद्धि या स्वर्ग के लिए नहीं बल्कि शांति के लिए है। यह हिंदू धर्म ग्रंथ यजुर्वेद की एक वैदिक प्रार्थना है। इसके बाद हरीश ब्रह्मभट्ट ने विश्व शांति के लिए शांति पाठ पढ़ना शुरू किया था। साफ है कि सोशल मीडिया पर 7 मई 2020 की फोटो को अभी का बताकर शेयर किया जा रहा है। वायरल फोटो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050
Leave a Reply