बेरूत में शुक्रवार रात इजराइली फाइटर जेट्स ने हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर बम बरसाए। इस हमले में हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह की मौत हो गई। नसरल्लाह की मौत के बाद से दुनियाभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। वहीं, एक फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्स यूजर जितेंद्र प्रताप सिंह ने वायरल फोटो को शेयर करते हुए लिखा- 800 टन के दो बम और इन दोनों बमो के अंदर बंकर को छेदने की टेक्नोलॉजी थी। हसन नसरुल्लाह उसके साथियों के शव के ऐसे हालात कर दिए कि इसी अंगूठी और कुछ चीजों से उसके शव की पहचान हो सकी। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट : हुमा जहरा नाम की एक्स यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा – नसरल्लाह की अंगूठी, उनके शव की पहचान इसी से हुई थी। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: SAFFRON नाम के एक्स अकाउंट ने अपने ट्वीट में लिखा- इजराइली हमले के बाद नसरल्लाह तो नहीं मिला पर उसके जानकारों ने इस अंगूठी को पहचान लिया। कुल जमा खर्च नसरल्लाह सिर्फ इतना ही बरामद हुआ। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: वहीं, गिरीश नाम के यूजर ने अपने ट्वीट में लिखा- बिग ब्रेकिंग, हसन नसरल्लाह की पहचान उसकी अंगुठी से हुई। लगभग 5000 से ज्यादा टुकडे हुए हैं उसके। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: क्या है वायरल फोटो की सच्चाई ? वायरल फोटो का सच पता करने के लिए हमने इसे गूगल इमेज पर रिवर्स सर्च किया। जांच के दौरान यह फोटो हमें 777 الصكار नामक एक्स अकाउंट पर मिला। इस फोटो को 7 जनवरी 2024 को पोस्ट किया गया था। यानी यह फोटो अभी का नहीं बल्कि 8 महीने पुराना था। फोटो के कैप्शन में अरबी भाषा में लिखा था – अबू तकवा की आखिरी कुछ निशानियां। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: जांच के दौरान हमें पेशे से पत्रकार Muntazir AL_Sharae का एक ट्वीट मिला। यह ट्वीट 5 जनवरी 2024 को किया गया था। ट्वीट के कैप्शन में लिखा था- हमारे शहीद अबू तकवा के अवशेष। (अर्काइव ट्वीट) देखें ट्वीट: कौन था अबू तकवा ? अबू तकवा ‘हरकत अल नुजाबा’ नामक एक मिलिशिया ग्रुप का कमांडर था। जो इसी साल जनवरी में बगदाद, इराक में हुए अमेरिकी हवाई हमले में मारा गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह मिलिशिया ग्रुप ईरान समर्थित है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Leave a Reply