फेक न्यूज एक्सपोज:क्या लॉरेंस बिश्नोई के एनकाउंटर की मांग करने वाले करणी सेना के अध्यक्ष को लोगों ने सबक सिखाया; जानिए सच

क्षत्रिय करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत ने पिछले दिनों लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने वाले पुलिसकर्मी को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए का नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया था। उन्होंने वीडियो जारी कहा था- मुझे सिर्फ इतना पता है कि हमारे परम आदरणीय सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या लॉरेंस बिश्नोई ने कराई थी। ऐसे में जो पुलिसकर्मी लॉरेंस का एनकाउंटर करेगा। उस पुलिसकर्मी को करणी सेना की तरफ से इनाम के तौर पर एक करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपए दिए जाएंगे। हमें सुरक्षित और भय मुक्त भारत चाहिए। अब सोशल मीडिया पर राज सिंह शेखावत का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में राज सिंह शेखावत धक्का-मुक्की के बीच पुलिस की गाढ़ी में बैठने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान भीड़ में मौजूद एक उनकी पगड़ी निकाल देता है। दावा किया जा रहा है कि लॉरेंस बिश्नोई का एनकाउंटर करने की मांग को लेकर उन्हें जनता का आक्रोश झेलना पड़ा। वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स गूगल पर सर्च किए। सर्च रिजल्ट में हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर ETV भारत समेत कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिली। खबर का लिंक… मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 9 अप्रैल 2024 का यह वीडियो अहमदाबाद एयरपोर्ट का है। दरअसल, लोकसभा चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी पुरुषोतम रूपाला ने एक विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि अंग्रेज़ भारत में थे तो उस समय के महाराजाओं ने अंग्रेजों के आगे घुटने टेक दिए थे और यहां तक कि अपनी बेटियों की शादी भी उनसे कर दी थी। लेकिन हमारी जाति के लोगों ने न तो धर्म परिवर्तन किया और न ही लेन-देन किया। इस विवादित बयान को लेकर क्षत्रिय समाज की ओर से हर तरफ विरोध प्रदर्शन किया था। उस दौरान करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने क्षत्रियों से कमलम में भगवा झंडे और मजबूत लाठियों के साथ विरोध प्रदर्शन में शामिल होने के लिए कहा था लेकिन उन्हें अहमदाबाद एयरपोर्ट पहुंचते ही हिरासत में ले लिया गया था। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत का यह वीडियो अभी का नहीं बल्कि 9 अप्रैल 2024 का है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*