फेक न्यूज एक्सपोज:बांग्लादेश में मंदिर तोड़े जाने के दावे से VIDEO वायरल; जानिए सच्चाई

सोशल मीडिया पर एक वीडियो सांप्रदायिक रंग देकर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि लोगों की भीड़ एक धार्मिक स्थल में तोड़ फोड़ कर रही है। दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो बांग्लादेश का है। जहां मंदिर में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने तोड़-फोड़ की। वायरल वीडियो का सच… वायरल वीडियो का सच जानने के लिए हमने इसके की-फ्रेम को रिवर्स सर्च किया। सर्च करने पर हमें यह वीडियो जानकारी के साथ द मेट्रो टीवी नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला। चैनल पर मौजूद वीडियो के टाइटल में लिखा है- सिराजगंज के काजीपुर में अली पगला की मजार को तोड़ा जा रहा है। वहीं, यह वीडियो चैनल पर 29 अगस्त 2024 को अपलोड हुआ था। पड़ताल के अगले चरण में हमने इससे जुड़े की-वर्ड्स सर्च किए। सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो से जुड़ी खबर बांग्लादेश की लोकल न्यूज वेबसाइट पर मिली। वेबसाइट का लिंक… वेबसाइट के मुताबिक, 29 अगस्त 2024 का यह वीडियो बांग्लादेश के सिराजगंज शहर के काजीपुर का है। जहां अली पगला की दरगाह में कुछ लोगों ने तोड़फोड़ की थी। इस घटना के बाद ग्रामीणों ने मस्जिद के इमाम को बर्खास्त कर दिया था। वहीं, यह खबर वेबसाइट पर 31 अगस्त 2024 को पब्लिश हुई थी। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह गलत है। वीडियो में दिख रहा धार्मिक स्थल मंदिर नहीं बल्कि दरगाह है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सएप करें- 9201776050

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*