सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग एक युवक के साथ मारपीट कर रहे हैं। इस दौरान उस युवक को पीटते हुए जबरदस्ती उससे जूता चटवाया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा पीड़ित युवक दलित है इसलिए उसके साथ यह व्यवहार किया जा रहा है। Ambedkarite People’s Voice नाम के वेरिफाइड X हैंडल ने यह वीडियो शेयर किया। इसके कैप्शन में लिखा- रायबरेली : दलित युवक को चटाया जूता, सोशल मीडिया पर यह विडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि एक दलित युवक से कुछ लोग मारपीट कर के उस से जूता चटाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि ऊंचाहार कोतवाली के सवईया राजे का रहने वाला है। वीडियो के आधार पर पुलिस ने 12 नामजद व 3 अज्ञात के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। (अर्काइव) मनोज यादव नाम के एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- रायबरेली में दलित युवक अमन से जूता चटवाया गया,युवक को जानवर की तरह पीटा गया। पुलिस ने अखिलेश सिंह, योगेश सिंह, दीपक सोनी, उदित सिंह, विपिन सिंह, सचिन सोनी, मनी सोनी, रूपचंद अग्रहरि, आयुष और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। प्रदेश में मनुवाद, सामंतवाद चरम पर है। पिछड़ों, दलितों,अल्पसंख्यक पर अत्याचार हो रहा है। सिर्फ मुकदमा लिख लेना कार्रवाई नहीं कठोरतम कार्रवाई होनी चाहिए। (अर्काइव) एक अन्य वेरिफाइड यूजर ने लिखा- उत्तरप्रदेश के रायबरेली में दलित युवक को चटाया जूता, विडियो वायरल। सोचिए कैसा सड़ा हुआ समाज है, जिनके दिमाग में जहर भरा हुआ है। (अर्काइव) वायरल वीडियो का सच… यह मामला उत्तर प्रदेश के ऊंचाहार थाना क्षेत्र के सवैया राजे गांव का है। जहां कार सवार दबंग युवक को जंगल में ले गए और जमकर पिटाई कर दी। दरअसल, अमन सिंह नाम के पीड़ित युवक बाइक से बाजार जा रहे थे। इस दौरान कार सवार दबंगों ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इसके बाद दबंग पीड़ित युवक को कार में बैठाकर जंगल ले गए।
जहां लात-जूतों से जमकर युवक की पिटाई की। उन्होंने युवक को जूता भी चटवाया। इस मामले में पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर 12 नामजद और 3 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। इस मामले से जुड़ी पूरी खबर 18 सितंबर को भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की थी। खबर का लिंक… इस मामले से जुड़ा हमें रायबरेली पुलिस का एक ट्वीट भी मिला। वायरल वीडियो का रिप्लाई करते हुए रायबरेली पुलिस ने लिखा- घटना दिनांक 21.08.24 की है। वादी व प्रतिवादी दोनों सामान्य जाति से है। थाना ऊंचाहार पुलिस द्वारा आवश्यक निरोधात्मक कार्यवाही जा चुकी है। वादी से प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना उंचाहार पर सुसंगत धाराओ मे अभियोग पंजीकृत है। वादी-प्रतिवादी दोनों ही आपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं। साफ है कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी गलत और भ्रामक है। वीडियो में दिख रहा अपराधी और पीड़ित दोनों ही सामान्य जाति से है। फेक न्यूज के खिलाफ हमारे साथ जुड़ें। कोई भी ऐसी सूचना जिस पर आपको संदेह हो तो हमें ईमेल करें @fakenewsexpose@dbcorp.in और वॉट्सऐप करें- 9201776050
Leave a Reply