विमेंस-बंगाल ने लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन चेज किया:तनुश्री के 113 रन और 3 विकेट; हरियाणा की शेफाली ने 197 रन बनाए

सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी में बंगाल ने हरियाणा के खिलाफ लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन चेज करने का रिकॉर्ड बनाया है। सोमवार को क्वार्टर फाइनल मैच में बंगाल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। हरियाणा से ओपनर शेफाली वर्मा के शानदार 115 बॉल पर 197 रन की मदद से टीम ने 50 ओवर में 389 रन बनाए। जवाब में बंगाल ने 49.1 ओवर में 5 विकेट खोकर 390 रन का टारगेट हासिल किया। टीम से तनुश्री सरकार ने 113 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए। यह मुकाबला राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला गया। नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट का रिकॉर्ड टूटा
महिला लिस्ट ए क्रिकेट में इससे पहले सबसे बड़ा रन चेज का रिकॉर्ड न्यूजीलैंड की नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट टीम के नाम दर्ज था। साल 2019 में नॉर्दर्न डिस्ट्रिकट्स ने केंटरबरी के खिलाफ 309 रन के लक्ष्य का हासिल कर रिकॉर्ड बनाया था। महिला इंटरेशनल क्रिकेट में श्रीलंका के नाम सबसे ज्यादा रन चेज करने का रिकॉर्ड है। टीम ने इसी साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 305 रन के लक्ष्य को हासिल किया था। पिछली 2 सीरीज से टीम से बाहर
हरियाणा के लिए शेफाली वर्मा ने 115 गेंदों पर 197 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 22 चौके और 11 छक्के लगाए। सीनियर महिला वन-डे ट्रॉफी में उनका यह दूसरा शतक है। शेफाली ने इससे पहले उत्तर प्रदेश के खिलाफ 98 गेंदों पर 139 रनों की पारी खेली थी। अब तक 7 पारियों में शेफाली ने 527 रन बनाए हैं और रन चार्ट में टॉप पर हैं। शेफाली का शानदार प्रदर्शन ऐसे समय में देखने को मिला है, जब वह टीम इंडिया से बाहर चल रही हैं। पिछले दो सीरीज से उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया है। शेफाली ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में 6 वनडे मैचों में 18 की औसत से केवल 108 रन बनाए हैं। बंगाल को ओपनर्स ने दिलाई शतकीय शुरुआत
390 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बंगाल के ओपनर्स ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। सास्थी मंडल ने 52 और धारा गुज्जर ने 69 रन की पारी खेली। दोनों ने 9 ओवर में ही 100 रन जोड़ लिए थे। तीसरे नंबर पर बैटिंग के लिए उतरी तनुश्री सरकार ने शानदार शतक जड़कर टीम को मजबूती प्रदान की। सरकार ने 113 रन की पारी खेली जबकि विकेटकीपर प्रयंका बाला ने नाबाद 88 रन बनाए। रिशिता बासू ने नाबाद 11 रन बनाए। उन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर टीम को जीत दिलाई।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*