बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले रोहित के पैर में बॉल लगी:आधे घंटे तक बर्फ से सिकाई करते रहे, आकाश दीप बोले- चोट गंभीर नहीं

बॉक्सिंग-डे टेस्ट से पहले मेलबर्न में प्रैक्टिस सेशन के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बाएं पैर में चोट लग गई। उसके बाद वे बर्फ से सिकाई (आइस पैक) करते नजर आए। उन्होंने नेट पर बल्लेबाजी नहीं की। हालांकि, चोट गंभीर नहीं है। इस पर तेज गेंदबाज आकाश दीप ने कहा कि प्रैक्टिस सेशन में किसी न किसी खिलाड़ी को चोट लगती रहती है। रोहित की चोट गंभीर नहीं है। मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 26 दिसंबर से बॉक्सिंग-डे टेस्ट खेला जाएगा। 5 मैचों की सीरीज अभी 1-1 से बराबर है। रोहित ने बुमराह की बॉल पर प्रैक्टिस की, कोहली थ्रोडाउन से अभ्यास किया
रविवार के ट्रेनिंग सेशन में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह नेट्स में कप्तान रोहित शर्मा को गेंदबाजी करते नजर आए। उनके साथ आकाश दीप और हर्षित राणा ने रोहित को गेंदबाजी कराई। एक बॉल खेलकर रोहित शर्मा ने आकाश दीप से भोजपुर में कहा- ‘हमें ही मारिएगा।’ विराट कोहली एक अन्य नेट में थ्रोडाउनर से प्रैक्टिस करते नजर आए। युवा यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने अपने शॉट्स आजमाए। एक दिन पहले चोटिल हुए थे केएल राहुल
एक दिन पहले नेट्स प्रैक्टिस के दौरान ओपनर केएल राहुल की कलाई पर बॉल लगी थी। फिर टीम इंडिया के फिजियो ने उनका इलाज किया। एक वीडियो में राहुल को उपचार के दौरान दाहिना हाथ पकड़े देखा गया। राहुल मौजूदा दौरे पर फॉर्म में हैं, उन्होंने छह पारियों में 47 की प्रभावशाली औसत से 235 रन बनाए हैं। दाएं हाथ के इस शानदार बल्लेबाज ने अब तक 2 अर्धशतक लगाए हैं। चौथे टेस्ट में यशस्वी जायसवाल के साथ पारी का आगाज करने के लिए तैयार हैं। ——————————————- BGT-2024 से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… जडेजा ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को अंग्रेजी में जवाब नहीं दिया ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर सुर्खियों में हैं। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया मीडिया के बीच हिंदी में जवाब दिए, अंग्रेजी में नहीं। इसके बाद उन्होंने बस पकड़ने की बात कहकर प्रेस कॉन्फ्रेंस जल्दी खत्म कर दी। पढ़ें पूरी खबर

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*