अनऑफिशियल टेस्ट- इंडिया ए की टीम 107 रन पर सिमटी:स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 99/4, ब्रेंडन डोगेट को 6 विकेट

इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच खेले जा रहे पहले अनऑफिशियल टेस्ट के पहले दिन इंडिया ए की टीम 107 रनों पर ऑलआउट हो गई। मैके, क्वींसलैंड में खेल गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंडिया-ए की तरफ से सबसे ज्यादा 36 रन देवदत्त पडिक्कल ने बनाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए।स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया-ए ने 4 विकेट खोकर 99 रन बना लिए हैं। नाथन मैक्स्वीनी 29 और कूपर कनोली 14 रन बनाकर नाबाद है। भारत की तरफ से मुकेश कुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को 2-2 विकेट मिले। सिर्फ तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू पाए इंडिया ए की बैटिंग पूरी तरह फेल रही। टीम के सिर्फ 3 ही बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक पहुंच पाए। देवदत्त पडिक्कल ने 36 रनों की पारी खेली। 9वें नंबर पर उतरे नवदीप सैनी ने 23 रनों का योगदान दिया। इसके अलावा साई सुदर्शन के बल्ले से 21 रन निकले। 86 के स्कोर पर ही इंडिया ए के 9 विकेट गिर गए थे। यहां से नवदीप सैनी ने जैसे-तैसे टीम को 100 रनों के पार पहुंचा दिया। 15 रन में 6 विकेट गिरे मैच में इंडिया ए का स्कोर एक समय 3 विकेट पर 71 रन था। इसके बाद भारत 107 रन पर सिमट गया। 86 रन तक पहुंचने में 9 बल्लेबाज वापस लौट गए। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी का खाता तक नहीं खुला। इससे पहले कप्तान रुतुराज गायकवाड़ अपनी पहली ही गेंद पर आउट हो गए। टेस्ट सीरीज के लिए बैकअप ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन ने 7 रन बनाए तो ईशान किशन ने 4 रनों की पारी खेली। ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए ऑस्ट्रेलिया ए के लिए तेज गेंदबाज ब्रेंडन डोगेट ने 6 विकेट लिए। उन्होंने 11 ओवर के स्पेल में 15 रन दिए और 6 विकेट हासिल किया। 30 साल के डोगेट के पास इंटरनेशनल क्रिकेट का कोई अनुभव है। यह उनके करियर का भी बेस्ट स्पेल है। इससे पहले डोगेट ने कभी भी अपने फर्स्ट क्लास करियर की पारी में कभी 6 विकेट नहीं लिए थे। जॉर्डन बकिंघम ने भी दो बल्लेबाजों को आउट किया। डोगेट ने साई सुदर्शन, देवदत्त पडीक्कल, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार और प्रसिद्ध कृष्णा को आउट किए।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*