टूसॉन को भारत एनकैप में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली:भारतीय एजेंसी में हुंडई की पहली कार का क्रैश टेस्ट हुआ, चाइल्ड सेफ्टी के लिए 41 अंक मिले

हुंडई टूसॉन को भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम (BNCAP या भारत NCAP) से क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। उसे BNCAP से क्रैश टेस्ट में एडल्ट प्रोटेक्शन और चाइल्ड प्रोटेक्शन कैटेगरी में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। क्रैश टेस्ट में कार ने एडल्ट सेफ्टी के लिए 32 में से 30.84 और बच्चों की सेफ्टी के लिए 49 में से 41 पॉइंट हासिल किए। टूसॉन BNCAP में टेस्ट की जाने वाली पांचवीं और हुंडई की पहली गाड़ी है। इससे पहले भारतीय एजेंसी में महिंद्रा XUV 3XO, महिंद्रा XUV 400EV, महिंद्रा थार रॉक्स, सिट्रोएन बेसाल्ट, टाटा सफारी, टाटा हैरियर, टाटा नेक्सॉन और टाटा पंच का क्रैश टेस्ट किया जा चुका है। इन सभी कारों को क्रैश टेस्ट में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली थी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*