शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते रानी मुखर्जी से पहले अमीषा पटेल को ऑफर की गई थी। हालांकि अमीषा की सेक्रेटरी ने उन्हें यह बात बताई ही नहीं थी। सेक्रेटरी ने अमीषा के हवाले से फिल्म का ऑफर ठुकरा दिया था। इस बात का अफसोस अमीषा को आज भी है। इस बात का खुलासा एक्ट्रेस ने हालिया इंटरव्यू में किया है। शाहरुख से भी मिली थीं अमीषा यूट्यूब चैनल BeautybyBiE को दिए इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा, ‘मेरे पेशे में, मैं कुछ फिल्मों से चूक गई। कुछ को बहुत सफलता मिली और कुछ फिल्में फ्लॉप हो गईं। मैंने शाहरुख खान की फिल्म चलते-चलते नहीं की क्योंकि मुझे नहीं पता था कि यह मुझे ऑफर की गई थी। मेरे सेक्रेटरी ने मुझे बताया नहीं था कि यह फिल्म ऑफर की गई है। जब फिल्म रिलीज होने वाली थी और शाहरुख इसके लिए डबिंग कर रहे थे, तो वह मुझे डबिंग स्टूडियो में ले गए थे। कुछ एडिट भी दिखाए थे। उन्होंने कहा था- आओ, मैं तुम्हें उस फिल्म का एडिट दिखाऊंगा, जिसके लिए तुमने मना किया था।’ अमीषा पटेल ने फिल्म कहो ना प्यार है से एक्टिंग में डेब्यू किया था। इसके फिल्म में उनके अपोजिट ऋतिक रोशन नजर आए थे। राकेश रोशन के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट थी। इसके बाद अमीषा को फिल्म गदर से बहुत पॉपुलैरिटी मिली। कुछ फिल्मों में काम करने के बाद अमीषा ने फिल्मों से ब्रेक ले दिया था। फिर उन्होंने 2023 में गदर 2 से फिल्मों में वापसी की। यह फिल्म भी हिट रही। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 686 करोड़ की कमाई की थी।
Leave a Reply