रूस के स्टार टेनिस खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव ने ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले राउंड में गुस्से में अपने रैकेट से नेट कैमरा को तोड़ा दिया। इस दौरान उनका रैकेट भी टूट गया। मंगलवार को रोड लेवर एरिना में पहले दौर में उनका मुकाबला थाईलैंड के कासिडित समरेज से हुआ। इस ग्रैंड स्लैम में 3 बार के फाइनलिस्ट मेदवेदेव वर्ल्ड में 418वें रैंक के खिलाड़ी समरेज के खिलाफ मैच में 1-2 से पिछड़ रहे थे। अपनी एक गलती के बाद वे खुद पर काबू नहीं रख सके और रैकेट से कैमरे को तोड़ दिया। फिर मैच के बाद कहा- मैच में ऐसी गलतियों से खुद को संभाल नहीं पाता हूं। हालांकि, 5वीं सीड मेदवेदेव ने पांच सेट तक चले मुकाबले को 6-2, 4-6, 3-6, 6-1,6-2 से जीता। वाइल्ड कार्ड से टूर्नामेंट में जगह बनाने वाले थाईलैंड के समरेज का यह पहला ग्रैंड स्लैम मैच था। मैं चाहता हूं कि समरेज हर मैच में इसी तरह खेलें
मेदवेदेव ने कोर्ट पर दिए अपने इंटरव्यू में कहा, मैंने समरेज के मैच देखे थे, लेकिन इस तरह की परफॉर्मेंस नहीं देखी थी, इसलिए मैं हैरान था। अगर वे हर मैच में इसी तरह खेलते हैं, तो वे अच्छा कर सकते हैं। मैं चाहता हूं कि समरेज हर मैच में इसी तरह खेलें, अगर मैं उनका सामना कर रहा हूं। टेनिस में सफल होने के लिए आपको निरंतर अच्छा प्रदर्शन करना होगा और मैं उनके लिए यही कामना करता हूं। रोहन बोपन्ना की जोड़ी बाहर
पूर्व वर्ल्ड नंबर-1 और भारत के दिग्गज टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना और उनके कोलंबियाई जोड़ीदार निकोलस बैरिएंटोस मंगलवार को ऑस्ट्रेलियाई ओपन के मेंस डबल्स के पहले दौर में ही बाहर हो गए। इंडो-कोलंबियाई खिलाड़ी को एक घंटे, 54 मिनट तक चले मुकाबले में स्पेनिश जोड़ी पेड्रो मार्टिनेज और जैम मुनार से 5-7, 6-7 (5) से हार का सामना करना पड़ा। बोपन्ना ने 2024 में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू एबडेन के साथ सीजन का पहला ग्रैंड स्लैम जीता था। —————————————– स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… बुमराह ICC प्लेयर ऑफ द मंथ बने:कमिंस और पैटरसन को पीछे छोड़ा भारतीय तेज गेंदबाद जसप्रीत बुमराह ने दिसंबर की परफॉर्मेंस के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवॉर्ड जीत लिया है। ICC ने उनके साथ साउथ अफ्रीका के गेंदबाज डैन पैटरसन और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को भी नॉमिनेट किया था। पढ़ें पूरी खबर…
Leave a Reply