दिवाली पर सोने में तेजी, चांदी में गिरावट:सोना ₹58 बढ़कर ₹79,639 पर पहुंचा; चांदी ₹1127 सस्ती होकर ₹96,913 प्रति किलो बिक रही

दिवाली पर सोने में तेजी और चांदी में गिरावट देखने को मिल रही है। आज यानी गुरुवार (31 अक्टूबर) को 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत कल के दाम से 58 रुपए बढ़कर 79,639 रुपए पर पहुंच गई है। एक दिन पहले सोने की कीमत 79,581 रुपए थी। वहीं कल कारोबार के दौरान सोने ने 79,681 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, चांदी के भाव में भी 1,127 रुपए की तेजी है, इसकी कीमत 96,913 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई है। इससे पहले चांदी 98,040 रुपए पर थी। इसी महीने 23 अक्टूबर को चांदी ने 99,151 रुपए का ऑल टाइम हाई बनाया था। 4 महानगरों और भोपाल में सोने की कीमत अगली दिवाली तक 87 हजार तक जा सकता है सोना HDFC सिक्योरिटीज के कमोडिटी और करेंसी हेड अनुज गुप्ता के अनुसार, जियोपॉलिटिकल टेंशन और फस्टिव सीजन शुरू होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है। इससे आने वाले दिनों में सोने-चांदी में बढ़त देखने को मिल सकती है। अगले घनतेरस तक सोना 87 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम तक जा सकता है। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*