सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की एक फोटो वायरल हो रही है। फोटो में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी ने अपने कंधे पर बैग टांगा हुआ है। जिस पर इंग्लिश में लिखा है- I don’t care about bangladeshi hindu यानी मुझे बांग्लादेशी हिंदुओं से फर्क नहीं पड़ता। वायरल फोटो का सच… वायरल फोटो का सच जानने के लिए हमने इसे रिवर्स सर्च किया। रिवर्स सर्च करने पर हमें इसकी रियल फोटो ग्लोबल आई न्यूज के ऑफिशियल X हैंडल पर मिली। मीडिया प्लेटफॉर्म पर मौजूद रियल फोटो में देखा जा सकता है कि प्रियंका गांधी के बैग पर लिखा है- Palestine (फिलिस्तीन)। प्रियंका गांधी ने 16 दिसंबर को फिलिस्तीन का समर्थन करने के लिए यह बैग लेकर संसद पहुंची थीं। इसी फोटो में बैग को एडिट कर सोशल मीडिया पर फेक फोटो शेयर की जा रही है। प्रियंका गांधी 17 दिसंबर को बांग्लादेशी हिंदुओं और ईसाइयों के समर्थन का बैग लेकर भी संसद पहुंची थीं। इस पर मुट्ठी बांधे हुए 2 हाथ और उड़ते हुए पक्षी बने हैं। वहीं, इस बैग पर लिखा था- बांग्लादेश के हिंदुओं और ईसाइयों के साथ खड़े हो। प्रियंका गांधी के बैग से जुड़ी डिटेल खबर भास्कर ने अपनी वेबसाइट पर पब्लिश की थी। खबर का लिंक… साफ है कि प्रियंका गांधी के बांग्लादेशी हिंदुओं के विरोध के बैग वाली फोटो एडिटेड यानी फेक है। यह आर्टिकल मूल रूप से Vishvas News द्वारा प्रकाशित किया गया था {मूल आर्टिकल का लिंक}। शक्ति कलेक्टिव के तहत दैनिक भास्कर द्वारा इसे पुनः प्रकाशित किया गया है।
Leave a Reply